Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura/किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 4, 2024

Madhepura/किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया


राजेश कुमार पप्पू/घैलाढ (मधेपुरा) श्रीनगर पंचायत में मंगलवार को किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला किसान सलाहकार संघ के जिला प्रवक्ता सह श्रीनगर पंचायत के किसान सलाहकार राजेश कुमार पप्पू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकता है।कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की आवश्यकता है।उन्होंने सरकार की द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी तमाम योजनाओं की जानकारी किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को दिया।कृषि समन्वयक चंद्रशेखर सिंह ने किसान चौपाल के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए मिट्टी जांच,रसायनिक खाद की उपयोग कम कर जैविक खाद का उपयोग अपने खेतों में करने की सलाह किसानों को दी। इस मौके पर पंच विशाखा देवी अशोक यादव मिश्रीलाल शाह,तारणि मेहता,राजदीप कुमार कैलाश मेहता गुलाब चंद मेहता अनमोल मेहता भरत साह समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।