Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कोर्स के लिए एक मात्र विश्वसनीय कोसी एजुकेशन सेंटर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 4, 2024

MADHEPURA/मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कोर्स के लिए एक मात्र विश्वसनीय कोसी एजुकेशन सेंटर


मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कोर्स के लिए एक मात्र विश्वसनीय कोसी एजुकेशन सेंटर


ब्यूरो रिपोर्ट :-रामानंद कुमार मधेपुरा


मधेपुरा :-कोशी एजुकेशन के निदेशक डॉक्टर रामकुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भारत में मेडिकल सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ नर्सिंग कोर्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा रही है. सरकारी हेल्थकेयर संस्थान हों या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल्स सभी जगह हमेशा ट्रेंड नर्स की बहुत डिमांड रहती है. Covid-19 महामारी में तो इनकी भूमिका और ज्यादा उभरकर सामने आई. कोसी क्षेत्र में नर्सिंग कोर्स की बात की जाए तो कोसी एजुकेशन सेंटर के निर्देशक डॉक्टर राम कुमार ने बताया की हमारे यहाँ नर्सिंग में विभिन्न प्रकार की डिग्रियां प्रदान की जाती हैं. इन कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट का पिछला शैक्षणिक रिकॉर्ड और योग्यता को तरजीह दी जाती है. 12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए साइंस या आर्ट्स कोर्स का कोई बंधन नहीं है. स्टूडेंट्स को नर्सिंग में GNM, ANM और B.Sc Nursing जैसी डिग्रियां दी जाती हैं. चलिए जानते हैं कोसी एजुकेशन सेंटर में दी जाने वाली कोर्स की के बारे में. D.Pharmacy, B.Pharmacy, BPT, B.SC Nursing, CMD, GNM, ANM, BMLT, DMLT, Dresser, O-Technician, US-Technician, X-Ray Technician आदि कोर्स की डिग्री दी जाती है. अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कोर्स करना चाहते हैं तो आज ही कोसी एजुकेशन सेंटर से संपर्क करें. जिसका संपर्क पता है कोसी एजुकेशन सेंटर नियर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा. बता दें कि मेडिकल और हेल्थकेयर सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने में नर्स की बहुत अहम भूमिका होती है. वे बीमार और घायलों की सेवा में खुद को समर्पित कर देते हैं. इनका काम मरीज को इंजेक्शन देने, उनकी देखभाल करने से लेकर उनका मेडिकल रिकॉर्ड चेक करना रहता है. वे डॉक्टर्स के निर्देशों के आधार पर मरीज की देखभाल करती हैं. नर्स की जिम्मेदारी होती है कि वे दवाइयों, इंजेक्शन्स, फॉलो अप और चेक अप आदि के जरिए मरीज के स्वस्थ होने तक उसका पूरा ध्यान रखें.