Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/रोता रहा BPSC टीचर, भाइयों ने जबरन भरवाई बहन की मांग; शिक्षक बनने के बाद शादी से कर रहा था इंकार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 14, 2024

BIHAR/रोता रहा BPSC टीचर, भाइयों ने जबरन भरवाई बहन की मांग; शिक्षक बनने के बाद शादी से कर रहा था इंकार


Pakadwa Vivah in Bihar: पकड़ौआ विवाह की जननी कहा जाने वाला बिहार का बेगूसराय एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। यहाँ एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का दौर शुरू हो गया है।


पकड़ौआ विवाह का ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां एक टीचर की जबरदस्ती शादी करवा दी गई।

घटना इलाके के जिनेन्दपुर पंचायत की है, जहां लोगों ने एक बीपीएससी शिक्षक की जबरन मंदिर में शादी करा दी। हालांकि, लड़की पक्ष का कहना है कि लड़का और नवविवाहित लड़की लंबे समय से प्रेम संबंध में थे, लेकिन अवनीश के शिक्षक पद पर नियुक्त हो जाने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। ऐसे में परिजनों को यह कदम उठाना पड़ा।

 

4 साल से चल रहा था अफेयर

जानकारी के अनुसार, युवक सदर प्रखंड के रजौड़ा सिकंदरपुर का रहने वाला है। एएनएम की ट्रेनिंग कर रही युवती से अवनीश का 4 साल से अफेयर चल रहा था। युवती ने बताया कि अवनीश ने उसे कई बार होटल में बुलाया था, जहां दोनों ने साथ बैठकर नाश्ता किया। अब जब युवक की नौकरी लग गई तो वह शादी से इंकार करने लगा।

जबरन करवा दी गयी शादी

लड़की ने बताया कि 10 दिन पहले भी लड़के ने उसे अपने स्कूल में बुलाया था, जहां उसने कहा था कि उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है। कल शाम जब लड़का उससे मिलने गया तो गांव वालों ने उसे देख लिया और उसे पकड़ लिया तथा मंदिर में जबरन उसकी शादी करवा दी। इस मामले में अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन एक बार फिर बेगूसराय में जबरन शादी का चलन चर्चा का विषय बन गया है।