मधेपुरा में शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने दरवाजे पर धान समेट रही दो महिला समेत 6 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई। जबकि, 3 बच्चा और एक महिला का जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-106 पर कमरगामा की है।
तेज रफ्तार कार पिपरा के तरफ से सिंहेश्वर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कमरगामा में कार बेकाबू होकर दरवाजे पर धान सुखा रही महिला और बच्चे को रौंदते हुए पलट गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर दिया।
हादसे के बाद कार चला रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों की पिटाई से कार ड्राइवर भी जख्मी हो गया। जिसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन वह इलाज के दौरान ही मेडिकल कॉलेज से भाग गया।
एक साल की बच्ची की मौत
इस हादसे में मरने वाली मासूम बच्ची की पहचान त्रिवेणीगंज निवासी दीपक सदा की बेटी आंचल कुमारी (1) के रूप में हुई। मृतक महिला की पहचान स्व. विशुनदेव सादा की पत्नी गीता देवी (60) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि दुर्घटना में जख्मी सभी लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे में पीपरा बाजार निवासी अशोक सादा का बेटा राजवीर कुमार (3) और उसका भाई बलबीर कुमार (7), कमरगामा वार्ड नंबर-4 निवासी अमरेन्द्र सादा की पत्नी चंडिका देवी (45) और सरायगढ़ भपटीयाही चांद पीपर निवासी पप्पू सादा की बेटा रौशन कुमार (6) घायल है, जो आपस में रिश्तेदार हैं। जिसका इलाज जेएनकेटी में चल रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंचे सिंहेश्वर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया। साथ ही दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
