Kosi Live-कोशी लाइव SH-58 पर​​​​​​​ भिड़े दो ट्रक, एक चालक की मौत:मधेपुरा में पुलिस ने JCB की मदद से शव को निकाला, दूसरा फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, June 13, 2024

SH-58 पर​​​​​​​ भिड़े दो ट्रक, एक चालक की मौत:मधेपुरा में पुलिस ने JCB की मदद से शव को निकाला, दूसरा फरार


मधेपुरा के उदाकिशुनगंज से भटगामा जाने वाली SH-58 पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के डुमरेल चौक के पास गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे के आसपास की है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह भागलपुर की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था।


तभी डुमरेल चौक के पास आगे चल रहे एक अज्ञात हाईवा को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में पीछे चल रहे ट्रक के आगे का भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौत हो गई। वहीं ट्रक के अंदर फंसे चालक को जेसीबी से खींच कर बाहर निकाला गया।

मृतक का पहचान जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बाबूडीह गांव के किरिष्टो यादव के पुत्र दिनेश यादव के रूप में हुई। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुरैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एएसआई राकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को जेसीबी के माध्यम से ट्रक से बाहर निकाला।

 -  
एक ट्रक के चालक की मौत

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो ट्रक के बीच हुए टक्कर में एक चालक की मौत हुई है। घटना को लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।