Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा...मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, June 13, 2024

MADHEPURA:तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा...मौत


मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक बाइक पर सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उदाकिशुनगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।


जहां से उन्हें JNKT मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उसने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बराही आनंदपुरा नेमुआ वार्ड आठ निवासी हरदेव यादव के बेटे मोहन कुमार (22) कुंवर यादव के बेटे अवधेश कुमार (20) उरेन यादव के बेटे अमरेश कुमार (21) के रूप में हुई।

घटना उदाकिशुनगंज पेट्रोल पंप के समीप की है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक अवधेश कुमार आलमनगर में अपने ननिहाल में था। जहां बुधवार की शाम वह अपने दोनों दोस्त मोहन और अमरेश कुमार को बुलाया था। बुधवार की रात करीब 11 बजे तीनों एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे।

हाइवा ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर

इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। बराही आनंदपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. सद्दाम ने बताया कि दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।