Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर मधेपुरा में RJD नेता को मारी गोली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, June 13, 2024

Bihar News: छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर मधेपुरा में RJD नेता को मारी गोली


मधेपुरा में आरजेडी के पंचायत अध्यक्ष बिट्टू कुमार उर्फ निर्भय को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारी दी. गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती कराया गया है.

मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. मामला मधेपुरा और पूर्णिया सीमावर्ती क्षेत्र के मुरलीगंज थाना के सिंगियोन पंचायत का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को सिंगियोन गांव में स्कूल के पास छात्रा के साथ बदमाश छेड़खानी कर रहे थे. जिसका विरोध करना राजद पंचायत अध्यक्ष निर्भय को भारी महंगा पड़ गया. बदमाशों ने राजद युवा नेता पर गोली चला दी.

पीड़ित ने बताई पूरी बात

बताया जा रहा है कि पीड़ित राजद नेता के पैर में गोली लगी है. वहीं, ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया.

इस मामले को लेकर पीड़ित राजद नेता निर्भय ने बताया कि हम पूर्णिया के दिवरा बाजार से आ रहे थे. रास्ते में सिंगियोन पंचायत के सरकारी स्कूल के पास कोचिंग से जा रही छात्रा के साथ बदमाश छेड़खानी कर रहे थे. जिसका हमने विरोध किया. इस पर बदमाशों पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. हम किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. तब तक एक गोली मेरे पैर में लग गई. 

कर ली गई है बदमाशों की गिरफ्तारी- एएसपी

वहीं, इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि राजद नेता की पैर में गोली लगी है. वे खतरे से बाहर हैं. बहरहाल, बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गोलू कुमार साह बब्लू साह का पुत्र है जो पूर्णिया जिले के भंगहा गोठ टोला का निवासी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.