सहरसा में मंगलवार की देर रात 30 वर्षीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा ठाकुर चौक के पास की है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर थानाध्य्क्ष श्री राम सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले निवासी जयचंद्र कुमार उर्फ बेचन शर्मा (30) के रूप में हुई है। मृतक वार्ड पार्षद सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी वार्ड नं 42 से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी था। बताया जा रहा है कि मृतक अपने ही वार्ड 42 बटराहा में रामपुर टोला से अपने घर जा रहे थे। जहाँ रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का होगा खुलासा
मेयर बैन प्रिया ने बताया कि हमारे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जयचंद्र कुमार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसकी जानकारी मुझे रात करीब 10 बजे मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उनका एक्सीडेंट हुआ है या हत्या।
-
सदर थानाध्य्क्ष श्री राम सिंह ने बताया कि हमलोगों को रात में करीब 11:30 बजे घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमलोग उसके घर बटराहा भी गए थे। प्रथम दृष्टया से सड़क हादसे में उनकी मौत हुई ऐसा प्रतीत हो रहा है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ।