Kosi Live-कोशी लाइव KHAGARIA:एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी राजेश वर्मा जीते, बधाइयों का लगा तांता - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 4, 2024

KHAGARIA:एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी राजेश वर्मा जीते, बधाइयों का लगा तांता


एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी राजेश वर्मा जीते, बधाइयों का लगा तांता

बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने सांसद राजेश वर्मा को दी बधाई

नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा ने आवाम के प्रति जताया आभार

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। लोक सभा आम चुनाव 2024 के तहत हुए मतों की गणना कृषि बाज़ार समिति में ज़िला प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। वैसे तो चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी थे मगर शुरु से ही एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा और महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार के बीच कांटे की टक्कर थी। सुबह से ही हर राउंड की मतगणना में एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा की बढ़त बनी रही और अंततः एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी राजेश वर्मा लगभग एक लाख पैंसठ हज़ार वोट से चुनाव जीत गए। निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे। चिराग के युवा शेर ने टिकट मिलते ही अपनी सक्रियता बढ़ा दी । चुनाव क्षेत्र में लाख विरोध के बाजू अपने हौसला को बढ़ाए रखा। क्षेत्रों मे धुवां धार जन सम्पर्क अभियान चलाया। राजेश वर्मा को हर तबके के लोगों का सहयोग मिला। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने राजेश वर्मा को मिली बंपर जीत पर बधाई दिया। आगे डॉ वर्मा ने कहा खगड़िया लोक सभा क्षेत्र से युवा को प्रतिनिधित्व मिलने से युवा वर्गों में काफ़ी उत्साह दिख रहा है। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा ने कहा यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है। हमने पहले ही कहा था मैं सेवक हूं अवाम की सेवा तत्परता से करुंगा। राजेश वर्मा ने तमाम मतदाताओं, एनडीए घटक दल के नेताओं, पदाधिकारियों, समाज सेवियों और मीडिया कर्मियों के प्रति आभार जताया। बधाई देने वालों में प्रमुख हैं कमल जायसवाल, प्रमोद केडिया, संदीप केडिया, अभिलाष वर्मा, मनोज भगत, नील कमल दिवाकर, आलोक विद्यार्थी, तितली भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत तथा जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल आदि।