जिले के सौरबाजार पतरघट थाना सीमा पर कपसिया पुल के पास गोबरगढ़ा अंतर्गत नदी धार के पास शनिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक महिला का शव मिला। महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।
रविवार को शव की पहचान पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी गांव निवासी सिया यादव की बेटी नेपुल देवी के रूप में हुई। जो सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी निवासी पति निलेश कुमार व तीन वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से बखरी गांव आ रही थी। इसी दौरान शीतल पट्टी गांव के समीप मकई खेत में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर पतरघट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में सदर अंचल निरीक्षक, सौरबाजार थानाध्यक्ष, पतरघट थानाध्यक्ष, जिला आसूचना ईकाई शामिल है। घटना के उद्भेदन के लिए फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया किसी तेज धारदार हथियार से गला काट कर हत्या करने की बात कही है। पुलिस मामले में विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है।