सहरसा में आज सनकी युवक ने एक 14 वर्षीय युवक के गर्दन पर हसुआ से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।घटना नवहट्टा थाना गेट के समीप की बताई जा रही है। आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।
यहां जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक का नाम मोहम्मद हसीम है। यह जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर वार्ड संख्या-16 का रहने वाला बताया जा रहा है। मोहम्मद हासिम चांद मोटर साइकिल गैरेज में काम करता है।
आज मोहम्मद हासिम गैरेज पर काम करने गया था। उसी दौरान सनकी युवक हसुआ लेकर आया और गर्दन पर वार कर जख्मी कर फरार हो गया और थाना चले गया।यहां पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद कर दिया।
वहीं, इस घटना को लेकर गैरेज के प्रोपराइटर मोहम्मद चांद ने बताया कि उनका लड़का मोहम्मद हासिम गैरेज खोल कर बैठा हुआ था। उसी दौरान एक व्यक्ति आया और हसुआ से गर्दन पर वार कर फरार हो गया। उसके बाद अपने स्टाप को लेकर सदर अस्पताल आये।
यहां जख्मी का इलाज जारी है। वहीं, जख्मी युवक की मां सबरा खातून ने बताया कि मेरा बेटा गैरेज में काम करने गया था। उसी दौरान एक शख्स आया और मेरे बेटे के गर्दन पर हसुआ से हमला कर फरार हो गया। अभी हम अपने बेटे को सदर अस्पताल लेकर आए है।
नवहट्टा थाना के थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति ने गैरेज में काम कर रहे एक युवक पर कचिया से गर्दन पर वार कर दिया और थाना के अंदर आ गया। इसे पकड़ लिया गया है। परिजन आवेदन दे रहे है। आवेदन के आलोक में उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।