Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:ट्रेन का चक्का जाम होने से सहरसा-पूर्णिया रूट 8 घंटे बाधित; 7 ट्रेनें कैंसिल, 3 शॉर्ट टर्मिनेट, देखें पूरी लिस्ट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS


Friday, April 26, 2024

SAHARSA:ट्रेन का चक्का जाम होने से सहरसा-पूर्णिया रूट 8 घंटे बाधित; 7 ट्रेनें कैंसिल, 3 शॉर्ट टर्मिनेट, देखें पूरी लिस्ट


सहरसा-पूर्णिया-कटिहार रूट पर ट्रेन सेवा गुरुवार की देर रात से बाधित हो गई है। जिसकी वजह पूर्णिया से सहरसा आ रही ट्रेन के इंजन का कारु खिरहरी हॉल्ट पर चक्का जाम होना बनी। इस कारण इंजन सहित पैसेंजर ट्रेन देर रात 12.25 बजे से सहरसा शहर के कारु खिरहरी हॉल्ट पर खड़ी रही। करीब आठ घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। शुक्रवार की सुबह सवा आठ बजे तक इस रूट पर ट्रेन सेवा प्रभावित रही।

बीती रात काफी देर तक चक्का को दुरुस्त करने में रेलकर्मी जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद सफलता मिली। हैं। इससे पहले ट्रेन का चक्का जाम होने से सहरसा-पूर्णिया रूट पर जहां-तहां ट्रेनें फंसी रही है। मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस जानकीनगर, पूर्णिया कोर्ट-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस मधेपुरा में रुकी हुई है। अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस को सहरसा-पूर्णिया कोर्ट के बीच रद्द करते सहरसा से ही चलाने का निर्णय लिया गया है। रूट जाम होने का असर मानसी रूट से सहरसा स्टेशन आने व जाने वाली ट्रेनों के परिचालन समय को भी प्रभावित कर दिया है। यात्री परेशान हैं।

ट्रेन का चक्का जाम होने से 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। जिसमें ये ट्रेनें शामिल रहीं।
पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस
सहरसा-पूर्णिया कोर्ट(05240)
पूर्णिया कोर्ट-सहरसा(05239)
सहरसा-बिहारीगंज अप डाउन(05230/05229)
बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट अप डाउन(05237/05238)

वहीं तीन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। पूर्णिया कोर्ट की बजाय मधेपुरा से जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र को जाएगी। अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा तक ही रही और आगे के लिए रद्द कर दी गई। पूर्णिया कोर्ट-सहरसा के बीच जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रही और सहरसा से ही अमृतसर के लिए खुलेगी। पूर्णिया कोर्ट हटिया कोसी एक्सप्रेस बनमनखी फिर मुरलीगंज में फंसी है।