Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा/फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल छह परिचारी की नियुक्ति रद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, September 22, 2020

सहरसा/फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल छह परिचारी की नियुक्ति रद

सहरसा। जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त हुए कुल छह परिचारी की सेवा समाप्त कर दी। जारी अपने आदेश में डीएम ने कहा है कि शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद स्पष्टीकरण की मांग की गई। परंतु, स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण सर्वसम्मति से अस्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही नियुक्ति पत्र में निहित शर्तों एवं अर्हता को पूरा नहीं किए जाने के कारण एवं योगदान के समय समर्पित स्वघोषणा पत्र के ²ष्टिगत विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र, परित्याग प्रमाण पत्र अवैध, जाली होने के फलस्वरूप योगदान की तिथि से सेवा से हटाने, नियुक्ति रद करने का निर्णय लिया गया।

-----

इनकी सेवा हुई समाप्त

----

1- कामेश्वर शर्मा, सम्प्रति कार्यालय परिचारी, जिला नजारत शाखा, सहरसा।

2- कुमोद शर्मा, सम्प्रति कार्यालय परिचारी अंचल कार्यालय बनमा ईटहरी।

3- योगेन्द्र यादव, सम्प्रति कार्यालय परिचारी प्रखंड कार्यालय सत्तरकटैया।

4- चंद्रकला देवी, सम्प्रति कार्यालय परिचारी प्रखंड कार्यालय सौरबाजार।

5- मणिभूषण सिंह, सम्प्रति कार्यालय परिचारी जिला स्थापना शाखा सहरसा।

6- मो निजामत सम्प्रति कार्यालय परिचारी जिला स्थापना शाखा सहरसा।