Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/संपत्ति के बंटवारे' वाले मोदी के हमले के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 'विरासत टैक्स' का छेड़ा राग, इस पर PK ने राहुल गांधी को दिया सलाह - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, April 24, 2024

BIHAR/संपत्ति के बंटवारे' वाले मोदी के हमले के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 'विरासत टैक्स' का छेड़ा राग, इस पर PK ने राहुल गांधी को दिया सलाह


*'संपत्ति के बंटवारे' वाले मोदी के हमले के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 'विरासत टैक्स' का छेड़ा राग, इस पर PK ने राहुल गांधी को दिया सलाह, कहा-*

*राहुल गांधी के अनुकुल अगर 2024 के चुनाव परिणाम नहीं आते हैं तो उन्हें सोनिया गांधी की तरह अगले 5 साल के लिए कांग्रेस की कमान किसी और को दे कर देखना चाहिए*

*पटना* जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि राहुल गांधी को सबकुछ पता है, उन्हें ऐसा लगता है। राहुल गांधी को किसी की सलाह की मदद की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने कभी जाहिर ही नहीं किया है कि उन्हें मदद की जरूरत है तब तक उन्हें कोई मदद तो कर नहीं सकता। इस दुनिया में लीडरशिप की सबसे बड़ी खूबी है कि उसे पता होना चाहिए कि उसकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है और उसके पास क्या नहीं है। राहुल गांधी के साथ यही दिक्कत है कि उन्हें लगता है कि उन्हें सब पता है।

राहुल गांधी ने 10 साल प्रयास किया 3 चुनाव लड़े मगर उन्हें सफलता नहीं मिली। राहुल गांधी को इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए यह सोचने समझने में की अगर कांग्रेस मुझसे नहीं चल पा रही है तो किसी और के हाथ में दे दी जाए ताकि वो 1 नए प्रयास कर कांग्रेस को चला सके। राहुल गांधी के साथ दिक्कत ये है कि वो कर भी नहीं पा रहे हैं न ही किसी के लिए छोड़ना चाह रहे हैं।

2019 में जब राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया था तब कि चिट्ठी उठा कर पढ़ लें उन्होंने लिखा था कि मैं किसी को आगे बढ़ा कर एक नया मौका देना चाहता हूं। आज कांग्रेस तो राहुल गांधी ही चला रहे हैं। कांग्रेस जो संस्था है या उसके चाहने वाले हैं वो किसी 1 आदमी से बड़ा है। मैं राहुल गांधी से यही कहना चाहुंगा की अगर 2024 के चुनाव में कांग्रेस बेहतर नहीं कर सकी तो आप किसी दूसरे को मौका दें जैसे आपकी मां सोनिया गांधी ने पी वी नरसिम्हा राव को दिया था।