कुनौली पुलिस ने शुक्रवार की रात ग्रामीणों की सहयोग से बाजार में गस्ती के दौरान चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो अपराधियों को एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, लोहे के राॅड, चाकू और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपराधियाें की पहचान कुनौली वार्ड-07 निवासी माे. इकराम व माे. जहांगीर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दाेनाें बदमाश कुनाैली बाजार स्थित देवनारायण गुप्ता की दुकान व घर में छज्जा के रास्ते ताला ताेड़ कर घुस गए थे। घर में हथियारबंद अपराधियाें के घुसने की भनक लगते ही गृहस्वामी श्री गुप्ता ने पुलिस काे माेबाइल पर सूचना दे दी। लिहाजा माैके पर पहुंची पुलिस काे यह कामयाबी हाथ लग गई। बता दें कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पूछताछ के लिए निर्मली स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय लाया गया। जहां सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मांझी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियाें ने कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त हाेने की बात स्वीकार किया है।
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002