जिले के दो स्थानों पर छापेमारी के दाैरान शुक्रवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने 525.50 लीटर शराब बरामद की। इस दौरान एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने दी। बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप मुरलीगंज से मधेपुरा की ओर आ रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धावा दल को सत्यापन के लिए भेजा गया। सत्यापन के दौरान जब धावा दल भर्राही ओपी के बुधमा नहर के पास पहुंचा तो देखा कि मुख्य सड़क किनारे एक महिंद्रा सुपरो मिनी ट्रक खड़ा है। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 457.50 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही 200 मिली का 200 पीस सचेट्स यानी 40 लीटर मसालेदार देसी शराब बरामद कर शराब तस्कर राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। राजेश कुमार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रामपट्टी का निवासी बताया जा रहा है। इसके साथ ही वाहन मालिक नारायनपट्टी निवासी राजा कुमार, नारायनपट्टी निवासी अरुण साह, कटहरवा निवासी प्रमोद यादव व बूढ़ी निवासी अमित यादव पर फरारी का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक भिखारी कुमार, अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी व सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार समेत होमगार्ड के जवान शामिल थे। इसके साथ ही धावा दल ने सिंहेश्वर मुख्यालय स्थित मेला ग्राउंड में छापेमारी कर 28 लीटर चुलाई शराब बरामद कर एक के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
Sunday, December 13, 2020
MADHEPURA/कार्रवाई:छापेमारी में 525 लीटर शराब बरामद
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002