Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:शराब के नशे में हंगामा करने वाला पूर्व पंसस गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 10, 2020

SAHARSA:शराब के नशे में हंगामा करने वाला पूर्व पंसस गिरफ्तार


सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट ओपी पुलिस ने बुधवार की देर संध्या गश्ती के दौरान शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी देते हुए ओपी थानाध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि मोहनपुर पंचायत हरियो गांव के मेनमा टोला में एक व्यक्ति नशे की हालत में हंगामा कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया कि मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 हरियो गांव टोला मेनमा निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य इंद्रलाल शर्मा उर्फ इंदल शर्मा अपने घर के समीप शराब के नशे कि हालत में हंगामा कर रहा था। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।