प्रीति की शादी 30 मई को मट्टेश्वर धाम मंदिर में हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर उसका ससुराल पक्ष नाराज रहता था। प्रीति इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक्टिव रहती थी। शनिवार को इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

बंद कमरे से मिला शव, पति फरार
रविवार दोपहर प्रीति के पिता रमेश साह को उसके भैसूर ने फोन कर जानकारी दी कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बंद कमरे से शव बरामद किया। घटना के बाद से पति चंदन साह फरार है। वह गांव में सब्जी की दुकान चलाता था।
ससुराल पक्ष पर दबाव का आरोप
प्रीति के मामा ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण अक्सर ससुराल में उसे ताने मिलते थे और दबाव डाला जाता था। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया।
जांच में जुटी पुलिस
बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस पति और अन्य ससुराल पक्ष की तलाश कर रही है।