सहरसा। बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा पुल के समीप तिलावे नदी में बुधवार को एक अज्ञात शव मिलने के मामले में सोनबरसा और बनमा पुलिस के बीच सीमा विवाद समाप्त हो गया।
कोशी लाइव द्वारा खबर को प्रमुखता से छापने के बाद गुरूवार को बनमाईटहरी ओपी पुलिस हरकत में आयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।
मालूम हो कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे के आसपास सुगमा पुल के नीचे पड़े शव पर लोगों की नजर पड़ी। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस झांकने तक नहीं पहुंची, मगर जब यह खबर मीडिया में आया तो गुरूवार की सुबह ही ओपी पुलिस ने स्थल पर पहुंच शव को बरामद किया।
इस बाबत ओपी प्रभारी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है। बताया कि शव सड़-गल गया है। बरामद शव किसी चौदह वर्षीय किशोर का प्रतीत हो रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।