सहरसा। बसनही थाना पुलिस द्वारा समकालीन अभियान के तहत एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को हथियार और पचास लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष श्वेत कमल ने बताया कि बड़गांव पंचायत स्थित बलिया पुल के निकट सौर बाजार थाना क्षेत्र के सुहथ गांव निवासी अंबु कुमार तथा अर्राहा गांव निवासी संदीप कुमार एक हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर एक बोरा लेकर जा रहा था। जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त बदमाशों के पास से 50 लीटर देसी महुआ शराब सहित एक देसी और दो कारतूस बरामद किया गया। जिसे जब्त कर दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और गुरुवार को सहरसा न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।