Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/भाजपा जिला अध्यक्ष श्री स्वदेश कुमार जी के अध्यक्षता में बैठक की गई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 12, 2020

मधेपुरा/भाजपा जिला अध्यक्ष श्री स्वदेश कुमार जी के अध्यक्षता में बैठक की गई




रामानंद कुमार ब्यूरो रिपोर्ट मधेपुरा

भारतीय जनता पार्टी,मधेपुरा एवं सिंघेश्वर विधानसभा की धन्यवाद सभा सिंहेश्वर के राम जानकी ठाकुर बारी के प्रांगण में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री स्वदेश कुमार जी के अध्यक्षता में
मंच संचालन जिला महामंत्री जटाशंकर कुमार ने किया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्णिया सदर विधायक श्रीमान विजय खेमका जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर अमोल राय जी पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद अकेला पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अनिल कुमार अकेला विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री ओम प्रकाश यादव जी जिला महामंत्री वीरेंद्र चौधरी जी एवं सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं दोनों विधानसभा के देव्य तुल्य कार्यकर्ता गन उपस्थित हुए ।