Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन की नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 12, 2020

मधेपुरा/श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन की नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत।




10 युवाओं ने नशा नहीं करने के ली शपथ ।

रामानंद कुमार ब्यूरो रिपोर्ट मधेपुरा


सामाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन प्रखंड सिंघेश्वर के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में नशा मुक्त समाज हो अपना के तहत एक परिचर्चा आयोजित की गई है इस अवसर पर मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा नशा समस्त व विचारों की जननी है यदि मनुष्य अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाना चाहता है तो नशे की राह को त्यागना होगा शराबबंदी के बाद कोरेक्स का उपयोग काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है कोरेक्स के अधिक इस्तेमाल से कई प्रकार की बीमारी होती है। ब्रेन काम करना बंद कर देती है कई अन्य प्रकार के बीमारियों को भी जन्म होता है युवा पीढ़ी में देखा जा रहा है कि अधिकतर कम आयु से ही नशीली दवा के गिरफ्त में आ रहे हैं नशीली दवा कोरेक्स के सेवन से क्राइम का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है और युवा पीढ़ी की जिंदगी भी बर्बाद होती है अगर पुलिस अपना फर्ज ईमानदारी के साथ निभाए और समाज के लोग जागरूक रहे तो कभी भी समाज में किसी तरह की बुराई का फैलाव संभव नहीं है जबकि समाज निर्माण में युवा पीढ़ी की भागीदारी अहम होती है इतिहास भी गवाह है जब-जब युवा क्रांति आया है समाज और देश की तस्वीर बदली है नशा मुक्त समाज के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की गई ।इस अवसर पर मिशन परिवार के भाष्कर कुमार निखिल, सागर मल्होत्रा, मनीष आनंद ने भाग लिया ।श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के नशा मुक्त समाज की प्रेरणा से प्रेरित होकर विभिन्न वर्गों के यवाओं ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया।जिसमें अंशुमान कुमार, अंकित कुमार, बाबु सिंह, प्रिंस कुमार, बलराम कुमार, गिरजेश कुमार, सेंटू कुमार, रंजन कुमार, सतीश कुमार, अमित कुमार,केशव कुमार ,सिंटू कुमार