Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा/हाटे बाजार एक्सप्रेस के एसी कोच से 87 बोतल विदेशी शराब बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, August 19, 2025

सहरसा/हाटे बाजार एक्सप्रेस के एसी कोच से 87 बोतल विदेशी शराब बरामद

सियालदह-सहरसा से शराब बरामद, कोई गिरफ्तार नहीं सहरसा. सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस में सहरसा आरपीएफ ने 87 बोतल विदेशी शराब पर बरामद किया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक मामले में किसी के गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं मिली थी.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार ऑन ड्यूटी स्टाफ निखिल कुमार के साथ स्टेशन चेकिंग व गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षक संजीव कुमार भी प्लेटफार्म संख्या दो पर दिखाई दिये. गाड़ी संख्या 13163 दोपहर में प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंची थी. गाड़ी में टास्क टीम के इंचार्ज उपनिरीक्षक तारकेश्वर यादव व टीम के सदस्य ने जानकारी देते बताया कि बोगी संख्या ए-1 की सीट संख्या 19 के नीचे एक पिट्ठू बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ है. जिसमें अवैध सामान होने की संभावना है. टीम द्वारा मौजूद यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी उक्त बैग के बारे में कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद बैग को मौजूद गवाहों के समक्ष वहीं पर खोल कर देखने पर उक्त बैग से कुल 87 विदेशी शराब बरामद किया गया. सभी बोतल पैक उत्तरप्रदेश निर्मित व बिक्री 180 मिलीलीटर का टेट्रा पैक था. सभी बोतल की कुल कीमत 10440 रुपये बतायी गयी. मौके से शराब जब्त कर सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए उत्पाद निरीक्षक को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया.