Kosi Live-कोशी लाइव ब्रेकिंग न्यूज़/सहरसा:पिस्टल और कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश, एक अन्य फरार। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 20, 2020

ब्रेकिंग न्यूज़/सहरसा:पिस्टल और कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश, एक अन्य फरार।


सहरसा। बनगांव थाना पुलिस रविवार की देर रात द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बरियाही पेट्रोल पंप के समीप से बाइक सवार एक बदमाश को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य बदमाश पुलिस को देख भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार, महिषी निवासी राघव कुमार पाठक अपने साथी बनगांव निवासी संजय झा के साथ लोडेड पिस्टल लेकर बरियाही पेट्रोल पंप के समीप किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में था। सूचना पुलिस को मिलते ही एएसआई एनके सिंह नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने मौके से राघव कुमार पाठक को गिरफ्तार कर लिया तथा संजय झा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बनगांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की कमर से एक लोडेड पिस्टल एवं एक अन्य आ‌र्म्स का जिदा कारतूस बरामद हुआ।गिरफ्तार बदमाश ने अपने साथ से भागने वाले बदमाशों का नाम बनगांव निवासी संजय झा बताया है। पुलिस ने बदमाशों की अपाची बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।