सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी स्व. नरेश मोदी के पुत्र ऋतिक मोदी की रहस्यमयी मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि ऋतिक की मां सुमन देवी ने दम तोड़ दिया.
सीने में उठा दर्द, मां ने भी तोड़ दिया दम
सुमन देवी को सीने में दर्द की शिकायत हुई. बड़े बेटे प्रिंस मोदी ने उन्हें सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कुछ घंटे के बाद उनका निधन हो गया. उसके बाद शव को देर रात मुख्य बाजार सिमरी बख्तियारपुर लाया गया. वहीं बुधवार को सुमन देवी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुत्र प्रिंस मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इधर सुमन देवी की मौत की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गयी.
संदिग्ध हालत में मिली थी लाश
सात जून 2025 बकरीद पर्व की रात, ड्राइवर ऋतिक कुमार का शव संदिग्ध हालत में सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिण रेलवे केबिन से आगे रोज़ वैली स्कूल के बगल में पाया गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रानीबाग नहर निवासी मालिक आलमगीर तूफानी पर हत्या करने का आरोप लगा थाने में मामला दर्ज कराया.
इंसाफ की आस में बिगड़ गया स्वास्थ्य
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शव को मुख्य बाजार बीच सड़क पर रख जाम कर दिया. हालांकि पांच घंटे बाद न्याय का भरोसा दिलाए जाने पर शव का दाह संस्कार किया गया था. समय के साथ धीरे-धीरे ऋतिक के संदेहास्पद मौत का मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इधर इंसाफ की आस में बेटे को याद कर मां सुनम देवी का स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया.
जांच की धीमी रफ्तार ने भीतर तक तोड़ दिया
परिजनों ने साफ शब्दों में कहा कि दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद बख्तियारपुर पुलिस अब तक इस मामले में किसी तरह की प्रेस वार्ता या विज्ञप्ति जारी कर कोई खुलासा नहीं कर पायी है. बेटे की असमय और रहस्यमय मौत के बाद से ही मृतका गहरे सदमे में थी. स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया और मंगलवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. परिजनों का कहना है कि बेटे की मौत का सच सामने न आना और जांच की धीमी रफ्तार ने उन्हें भीतर तक तोड़ दिया.