Kosi Live-कोशी लाइव बड़ी खबर/सहरसा: 740 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक धराया। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 20, 2020

बड़ी खबर/सहरसा: 740 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक धराया।




सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के बरहशेर गांव में सोमवार को एक बांसबाड़ी से सात सौ 40 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ को पुलिस ने बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार, बिहरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरफ का खेप बरहशेर गांव पहुंचा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में एसआई रीता कुमारी, ज्ञान रंजन कुमार एवं प्रकाश रजक समेत पुलिस जवानों ने बरहशेर गांव में घेराबंदी कर छापेमारी शुरु की। छापेमारी के दौरान गांव के समीप एक बांसबाड़ी से बोरी में रखे सात सौ 40 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। वहीं पुलिस वाहन देखकर भाग रहे एक तस्कर को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर बरहशेर निवासी गुलशन ठाकुर बताया गया है। मालूम हो कि इससे पूर्व 16 अक्टूबर को रकिया गांव में एक बगीचा से 560 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप पुलिस ने बरामद किया था तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। वहीं 30 सितंबर को नंदलाली गांव में 390 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रहे थे।

----------

बरहशेर गांव के एक बांसबाड़ी से सात सौ 40 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया गया है। इस मामले में बरहशेर निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

प्रमोद झा , थानाध्यक्ष , बिहरा।