सहरसा। जम्हरा पंचायत स्थित जम्हरा भरना टोल मुख्य मार्ग में एक पुलिया के पास से सोमवार को पुलिस ने एक पेड़ के पास लावारिस हालत में एक देसी पिस्तौल और छह गोलियां बरामद की है। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने हथियार रहने की सूचना देने वाले गोलमा पूर्वी के सखौड़ी के निवासी मनीष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
विधि-व्यवस्था प्रभारी पुअनि उदय कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान उन्हें ओपी अध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई कि पेड़ के समीप हथियार रखा हुआ है। सूचना के आलोक में जम्हरा भरना मुख्य मार्ग स्थित पुलिया के पास एक पेड़ के पास रखा एक एक देसी पिस्तौल व छह गोलियां बरामद हुई। तथा इस मामले में संदेह के आधार पर सूचना देने वाले गोलमा पूर्वी के सखौड़ी निवासी मनीष को ओपी पर लाया गया है। मनीष ने बताया कि जम्हरा पंचायत के भद्दी फारी टोला के निवासी दिलखुश यादव द्वारा जान मारने की धमकी दी गई जिसकी सूचना पतरघट पुलिस को दिए जाने की बात कही है। चोरी की बाइक दिलखुश के रहने के कारण मनीष से मनमुटाव चल रहा था, एक दूसरे का पीछाकर रहा था।
क्या कहते हैं ओपी अध्यक्ष
----
अजीत कुमार ने देसी पिस्तौल व छह जिदा गोली बरामद होने की पुष्टि करते कहा कि आरोपी भागने में सफल रहा। लेकिन संदेहास्पद स्थिति में हथियार बरामदगी के मामले में सूचना देने वाले मनीष से सत्यापन के लिए पूछताछ की जा रही हैं।