वाहन चेकिग में 98 हजार रुपये बरामद
सहरसा। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर बलवाहाट ओपी पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिग अभियान सोमवार को चलाया गया। चेकिग अभियान एसएसटी मजिस्ट्रेट रामबाबू राय तथा बलवाहाट ओपी थाना प्रभारी हरेश्वर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान 98 हजार रुपये की बरामदगी हुई। अधिकारियों ने सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा रोड धरमू चौक बलवाहाट स्थित सभी बाइक सवारों तथा चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान किसी वाहन से कोई वैसे आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हो हुई। फिर भी वाहनों की डिक्की और सभी लोगों की गहन तलाशी की गई तथा मास्क नहीं पहनने लोगों से जुर्माना वसूला गया। सघन वाहन चेकिग अभियान के दौरान उज्जीवन बैंक सहरसा के लोन ऑफिसर रंजेश कुमार सिंह के पास से 98 हजार 650 रुपये तलाशी के दौरान पाया गया। जिसे जब्त कर लिया गया। वाहनों में सीट से अधिक बैठने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती बरती गई। साथ ही वाहन चालकों को आगे से सीट से अधिक लोगों को नहीं बैठने को लेकर चेताया गया। ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। वही शांति पूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर बलवाहाट बाजार सहित क्षेत्र में भी अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।
सहरसा:वाहन चेकिग में दो लाख रुपये बरामद
सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिग अभियान के दौरान सोमवार को एक बाइक सवार से दो लाख रुपये बरामद किया गया। इस बाबत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बीसीओ कपिलदेव राम ने बताया कि वाहन जांच के दौरान सोनवर्षा माली मुख्य मार्ग स्थित मैना पुल के निकट माली चौक की और से आ रहे बाइक सवार कोपा गांव निवासी मनोज कुमार मेहता को रोके जाने तथा जांच के क्रम में मनोज कुमार मेहता के पास से दो लाख रुपए बरामद किया गया। जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त रुपये को सहरसा कोषागार में जमा करने की कार्रवाई की जा रही है।