Kosi Live-कोशी लाइव ब्रेकिंग न्यूज़/Bihar News:महादलित युवती को शादी का प्रलोभन देकर युवक करता था यौन शोषण,गर्भपात कराने पर हुआ खुलासा। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, October 19, 2020

ब्रेकिंग न्यूज़/Bihar News:महादलित युवती को शादी का प्रलोभन देकर युवक करता था यौन शोषण,गर्भपात कराने पर हुआ खुलासा।




पूर्णिया। कसबा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर पंचायत में एक महादलित युवती के साथ एक युवक द्वारा शादी का प्रलोभन देकर एक वर्ष तक यौन शोषण करने तथा युवती का गर्भपात कराने का मामला सामने आया है । पीड़ित युवती के लिखित शिकायत पर कसबा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा है।

कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस पुलिस नामजद आरोपी वरुण यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है ।