Kosi Live-कोशी लाइव बड़ी खबर/Bihar Crime: बेटी की सहेली के साथ किया रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, October 19, 2020

बड़ी खबर/Bihar Crime: बेटी की सहेली के साथ किया रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार


बिहार के वैशाली जिले में बेहद ही शर्मनाक वारदात हुई. यहां एक पिता ने अपनी बेटी की नाबालिग सहेली के साथ रेप किया. पीड़ित लड़की के भाइयों को जान से मारने की धमकी देकर किसी को भी वारदात की जानकारी देने से मना कर दिया. जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी. लड़की के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पातेपुर के मौदह की रहने वाली 10वीं की छात्रा सपना (काल्पनिक नाम) पड़ोस में रहने वाली सहेली के घर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाया करती थी. बताया गया है कि एक दिन उसकी सहेली घर पर नहीं थी. तभी सहेली का पिता घर आ गया. उसने सपना को घर में अकेला देख उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.

सपना के साथ रेप करने के बाद उसने धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया, तो वह उसके भाइयों का मार देगा. घटना के बाद डरी सहमी छात्रा अपने घर आ गई. भाइयों को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उसने किसी को भी नहीं बताया कि उसके साथ क्या हुआ है?

छात्रा डरी सहमी घर में रहने लगी. छह माह बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हुई, तो परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि छात्रा 6 माह की गर्भवती है. जब पूरा मामला खुला, तो छात्रा ने आपबीती परिवार के लोगों को बताई. इसके बाद लड़की के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ हाजीपुर महिला पुलिस थाने में शिकायत की.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया. पीड़िता के गर्भवती होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. महिला थाना एसएचओ सरिता चौधरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. (इनपुट-संदीप आनंद)