Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, August 2, 2025

SAHARSA/संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

सलखुआ थाना के औरली गांव में संदिग्ध हालात में महिला की मौत भाई ने कहा, आत्महत्या का है मामला पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा दर्ज किया यूडी केस सलखुआ. थाना क्षेत्र के औरली गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है.

मृतका की पहचान औरली निवासी नीरज सादा की 30 वर्षीया पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है. उसको एक 5 वर्षीय पुत्र भी है. जबकि घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गये हैं. मामला शुक्रवार का बताया जाता है. मृतका का मायका खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत कंठारी गांव में है. फोन पर मिली सूचना पर मायका पक्ष औरली पहुंचा. मृतका दो बहनों में बड़ी थी. छोटी बहन चांदनी कुमारी ने आरोप लगाया कि रिंकू दीदी की गला दबाकर हत्या की गयी है. उसने बताया कि उन्हें रिंकू के देवर ने फोन कर मौत की सूचना दी और फिर मोबाइल बंद कर दिया. जब वे ससुराल पहुंची तो देखा कि रिंकू का शव घर में पड़ा था और ससुराल के सभी सदस्य फरार थे. बहन चांदनी ने बताया कि रिंकू और उनके पति नीरज सादा के बीच अक्सर घरेलू विवाद हुआ करता था. उसने यह भी कहा कि रिंकू के गले पर काले निशान मौजूद थे, जिससे आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गयी है. वहीं भाई प्रदीप कुमार ने अपनी बहन के बीमार रहने से आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. ससुराल पक्ष के फरार रहने से फिलहाल मृतका के भाई की ओर से दिए गये आवेदन के आधार पर पुलिस यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.