Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Crime News:शादी का झांसा देकर किशोरी का यौन शोषण, आरोपित गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, October 21, 2020

Bihar Crime News:शादी का झांसा देकर किशोरी का यौन शोषण, आरोपित गिरफ्तार


कटिहार। कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक किशोरी के साथ यौन शोषण किया जाता रहा। उस लड़की से शादी कर लेने की बात कहने पर आरोपित युवक व उसके स्वजन मुकर गए। पीडि़ता द्वारा इस मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीडि़ता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मु. राजुवा ने उसे पहले प्रेम जाल में फंसाया। दो साल तक दोनों को मिलना जुलना हुआ। इस दौरान आरोपित युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उससे शारीरिक संबंध भी बनाए। विगत 30 सितंबर को आरोपित ने उसे फिर अपने घर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब उसने शादी कर लेने की बात कही तो उसने बहाना बनाकर उससे इन्कार कर दिया। पीडि़ता के अनुसार इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। लेकिन पंचायत में उसे न्याय नहीं मिल पाया था।