Kosi Live-कोशी लाइव बड़ी खबर/OMG सुपौल में पकड़ा गया 13 फीट का विशाल अजगर, दहशत में ग्रामीण - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, October 21, 2020

बड़ी खबर/OMG सुपौल में पकड़ा गया 13 फीट का विशाल अजगर, दहशत में ग्रामीण


जिले में मंगलवार को 13 फीट का अजगर पकड़ा गया। इतना विशालकाय अजगर मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत है। बताया जा रहा है कि जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव में मंगलवार दोपहर वार्ड 2 में शिव कुमार ठाकुर के घर में एक विशालकाय अजगर घुस रहा था।

ग्रामीणों ने अजगर को देख लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से उसे घर में घुसने से रोक दिया। इसके बाद अजगर घर के पिछवाड़े केला के बागान में घुस गया। सूचना पर वहां पहुंची मुखिया नीलम मेहता, प्रोफेसर सूर्यनारायण मेहता, ग्रामीण शिव जी मेहता ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस बीच ग्रामीणों ने केला बागान के चारों ओर जाल बिछा दिया। बाद में वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे।

कड़ी मशक्कत के बाद विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा। नाप लेने पर वह 13 फीट का निकला। ग्रामीणों का कहना है कि कोसी नदी पास होने के कारण अजगर कभी भी उन लोगों के घर आंगन तक पहुंच जाता है। 10 दिन पहले भी एक अजगर टोले में पहुंच गया था। उसकी जानकारी भी वन विभाग को दी गई थी लेकिन वन विभाग की टीम ने आने में देर कर दी। इस वजह से अजगर भाग निकला था।