राजनीतिज्ञ सुरेश भगत और समाज सेवी डॉ अरविन्द वर्मा की अंतरंग वार्ता में कलवार समाज को सशक्त और मजबूत बनाने पर मिला बल
कलवार समाज के युवा वर्ग पढ़ाई के साथ साथ राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आएं - सुरेश भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष लोजपा (आर)
वैश्य नेता, समाज के हर वर्गों के सुख दुःख में शामिल हो उनका दिल जीतें - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन कलवार सेवक समाज
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा राष्ट्रीय संगठन सचिव सह मीडिया प्रभारी, कलवार सेवक समाज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहार में कलवार समाज की वर्तमान स्थिति और आने वाले विधान सभा चुनाव में कलवार समाज की भूमिका को लेकर कलवार समाज के जांबाज वरिष्ठ समाज सेवी एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वैश्य नेता सुरेश भगत (नवगछिया निवासी) से अंतरंग बातें हुई। राजनीतिज्ञ सुरेश भगत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा सबसे पहले कलवार समाज को शिक्षित होना होगा और सत्ता प्राप्ति हेतु राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए संगठन को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए युवा वर्गों को पढ़ाई के साथ साथ राजनीति के क्षेत्र में कदम बढ़ाना होगा। सुरेश भगत ने आगे कहा आपसी द्वंदता, वैमनस्यता के कारण आपस में किसी भी कीमत पर बंटना नहीं है। क्योंकि हम बंटेंगे तो कटेंगे, हम लड़ेंगे तो बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा आने वाले विधान सभा चुनाव में चाहे किसी भी पार्टी के उम्मीदवार अगर वैश्य हैं तो हमलोगों को प्राथमिकता के आधार पर एकजुट होकर वैश्य उम्मीदवार को ही अपना कीमती मत देना है ऐसा प्रण करने की आवश्यकता है। समाज सेवी डॉ अरविन्द वर्मा ने अपनी सहमति जताते हुए कहा पहले जाति संगठन को मजबूत कर वैश्य की एकता बनाए रखना जरुरी है। वैश्य बंधु जिस भी राजनीतिक पार्टी में रहें मजबूती के साथ समाज के हर वर्गों के सुख दुःख में शामिल होते रहें। उनकी समस्याओं के समाधान कराने में आवश्यक सहयोग निरंतर करते रहें।