Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/ढाई माह बाद श्रद्धालुओं ने किए बाबा सिंहेश्वरनाथ के दर्शन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, September 22, 2020

मधेपुरा/ढाई माह बाद श्रद्धालुओं ने किए बाबा सिंहेश्वरनाथ के दर्शन

मधेपुरा। तकरीबन ढाई महीने के बाद सोमवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। श्रद्धालुओं ने लंबे समय बाद बाबा का दर्शन किया। लंबे समय बाद मंदिर खुलने के कारण बाहर से अधिक संख्या में श्रद्धालु नहीं आ पाए। बाहर के श्रद्धालुओं को मंदिर खुलने को लेकर अभी जानकारी भी नहीं मिल पाई है। इसीलिए मंदिर खुलने के पहले दिन स्थानीय श्रद्धालु ही काफी तादाद में आए थे। वैसे भी मलमास में मंदिर में कम तादाद में ही श्रद्धालु आते हैं। मंदिर परिसर में शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए अर्घा लगाया गया है। अर्घा के माध्यम से ही श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया जाने वाला जल बाबा को चढ़ता है। भीड़ कम करने के लिए बाबा मंदिर के गर्भ गृह के दोनों गेट पर अर्घा लगाया गया है।

कोरोना से बचाव के किए गए हैं उपाय मंदिर न्यास समिति द्वारा कोरोना से बचाव के तमाम उपाय किए गए हैं। मंदिर गेट पर ही श्रद्धालुओं की थर्मल स्केनिग की जाती है। वहीं हाथों पर सैनिटाइजर भी दिया जाता है। प्रबंधक मनोज ठाकुर ने बताया कि मंदिर परिसर को दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जाता है। सुबह, दोपहर व शाम तीनों समय परिसर को सैनिटाइज किया जाता है। कोरोना के बचाव के लिए मंदिर न्यास समिति द्वारा सभी उपाय अपनाए गए हैं। शिव गंगा में स्नान प्रतिबंधित शिव गंगा पोखर में अत्यधिक पानी रहने के कारण उसे बंद रखा गया है। श्रद्धालु अभी शिव गंगा में स्नान करने नहीं जा सकते हैं। पानी घटने के बाद मंदिर न्यास समिति द्वारा सफाई करने के बाद इसे खोला जाएगा। वहीं अभी मंदिर के दो गेट ही खोले गए हैं। एक पूरब नाग गेट व दूसरा बेरियर की तरफ वाला गेट खोला गया है। सभी गेटों को खोलने की है मांg

स्थानीय व्यवसायी बाबा मंदिर के प्रवेश के सारे गेटों को खोलने की मांग कर रहे हैं। व्यवसायियों का कहना है कि ज्यादा गेट खुले रहने से किसी एक तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक संख्या में नहीं पहुंच पाएगी। वहीं खोले गए दो गेट के अलावा अन्य गेट बंद रखे जाने से उस तरफ के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में सभी गेटों को खोलने की मांग की है।