मधेपुरा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा-पूर्णिया सीमा (बॉर्डर) को सील करने और विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर रविवार को थानाध्यक्ष परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव व बनमनखी एसडीपीओ विभाष कुमार उपस्थित थे। उन्होंने थानाध्यक्ष से कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। वहीं चेक पोस्ट की स्थापना, असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर, क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही बताया गया कि आचार संहिता लागू होने के बाद बार्डर सील करने की प्रक्रिया, सीसीए लगाने, 107 सहित अन्य की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एसडीपीओ के अलावा थानाध्यक्ष किशोर कुमार, जानकीनगर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, कुमारखंड थानाध्यक्ष सियाराम मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।