सहरसा। सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी शर्मा टोला से कोसी बांध को जोड़ने वाली सड़क पर पुलिया निर्माण में लगे पाइप को चुराते दो चोर को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गोरियारी शर्मा टोला से कोसी बांध को जोड़ने वाली सड़क पर पुलिया निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण में लगे लोहे के पाइप की चोरी करते ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार चोर में गोरियारी निवासी संजीव यादव व बेंगहा गांव निवासी अमित चौधरी को पकड़ा गया। थानाध्यक्ष एम. रहमान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मंगलवार को न्यायालय भेजा गया है।