परिवार के तीन लोग हुए थे घायल
सब-इंस्पेक्टर मनोज सिंह धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव में अपनी ससुराल की जमीन विवाद के निपटारे को लेकर पंचायत में बैठे थे. लेकिन पंचायत के दौरान नितीश यादव और उसके साथियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इस फायरिंग में मनोज सिंह के बेटे सावन कुमार को तीन गोलियां, और भतीजे रोहित को पेट में गोली लगी. तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जमीन विवाद ने लिया खून-खराबे का रूप
पुलिस जांच में पता चला कि विवाद की जड़ 9 बीघा जमीन थी, जो SI मनोज सिंह की ससुराल की संपत्ति थी. इसी जमीन पर नितीश यादव पक्ष की नजर थी, और मामला पहले से तनावपूर्ण था. STF को सूचना मिली कि नितीश यादव पटना के सकरपुरा गांव में छिपा है.।
गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे धर-दबोचा गया. पूछताछ में नितीश ने बताया कि वह पहले लोहे और स्क्रैप के व्यापार से जुड़ा था और जमीन को लेकर पुरानी रंजिश थी. उसके खिलाफ धनरूआ थाने में पहले से तीन आपराधिक केस दर्ज हैं.
STF की कार्रवाई के बाद गांव में फैली चर्चा
गिरफ्तारी के बाद STF ने आरोपी से लंबी पूछताछ की. पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि इस साजिश में कौन-कौन और शामिल थे और हथियार कहां से आए. गांव में STF की कार्रवाई के बाद चर्चा गर्म है कि एक जमीन विवाद इतना बड़ा खून-खराबा बन जाएगा, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.