मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गया। भागने के दौरान मरीज ने रोके जाने पर अपने साला के साथ मारपीट भी की। मरीज के भागने की सूचना पर गार्ड ने उसका पीछा किया। इस बीच पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गयी। पुलिस घेराबंदी के उसे अपने कब्जे में लिया। बिहारीगंज के कोरोना पॉजिटिव मरीज को दो दिन पहले जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Tuesday, July 21, 2020
मधेपुरा। अस्पताल से भागे कोरोना पॉजिटिव को पकड़ा
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002