Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/बाढ़ का पानी घुसा तो घर छूटा, अब 4 दिनों से स्कूल की छत पर कट रही है गांववालों की जिंदगी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, July 21, 2020

मधेपुरा/बाढ़ का पानी घुसा तो घर छूटा, अब 4 दिनों से स्कूल की छत पर कट रही है गांववालों की जिंदगी

मधेपुरा. कोसी में आई बाढ़ ने सीमांचल के कई जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है. सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया सहित कई जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. सुपौल, सहरसा में बाढ़ का पानी थोड़ी घटा है पर मधेपुरा का आलमनगर प्रखंड बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आलमनगर प्रखंड के खापुर गांव समेत लगभग एक दर्जन गांव में पानी में डूब चुके हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि खापुर गांव के लोग स्कूल की छत पर शरण लेने को मजबूर हैं.

भूख से बिलख रहे बच्चों को रोटी की दरकार

घर का सामान जितना उठाकर ले जा सकते थे ले गए और अब ऐसे में जब बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर चुका है लोगों मध्य विद्यालय खापुर के छत पर शरण ले ली है. गांव की निवासी शनिचरी देवी का कहना है कि पिछले चार दिनों से सभी लोग छत पर ही रह रहे हैं. खाना बनाना मुश्किल है ऐसे में बच्चे भूख से परेशान हैं. अबतक ना तो प्रशासन की तरफ से कोई राहत सामग्री दी गई है और ना ही कोई व्यवस्था की गई है. गांव की ही रहने वाली सावित्री देवी अपने पांच बच्चों के साथ पीछे चार दिनों से स्कूल में शरण ली हुई हैं. सावित्री देवी अपना आक्रोश जताते हुए बताती हैं कि चुनाव के समय नेता हर दिन गांव आते हैं. बड़े-बड़े दावे करते हैं पर आज सभी लोग डूबे हुए है तो देखने वाला कोई नहीं है.
विज्ञापन

आलमनगर का खापुर गांव पानी में जलमग्न है पर प्रशासन ने अबतक कोई सुध नही ली है. ना तो कोई राहत सामग्री बांटा गया और ना ही लोगो के लिए नाव की व्यवस्था की गई है. गांव के मुखिया मुकेश कुमार का कहना है कि इसकी सूचना मैंने जिला मुख्यालय तक दी है पर प्रशासन इसे अब भी बाढ़ नहीं मानता है. जिला के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति होती रहती है.