छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष सुमित झा बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुर्णियां विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जब जिसपे मन होता है उसपे एफआईआर दर्ज करबा दिया जाता है । विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्र छात्राओं का अधिकार को छिनने का प्रयास किया जा रहा है । जो छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत रबैया को उजागर करने का कोशिश करता है तो उसपे एफआईआर दर्ज करा दिया जाता है या विश्वविद्यालय से निकालने का धमकी दिया जाता है । अपने हक का लडाई कोई भी लड सकता है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है या एफआईआर दर्ज कर दिया जाता है । इसका जितना निंदा किया जाये उतना कम है । विश्वविद्यालय प्रशासन आये दिन लगातार शिक्षकों एवं छात्रों के साथ गलत व्यवहार कर रहा है । अगर छात्र नेता सौरभ कुमार पर किया गया एफआईआर वापस नहीं लिया गया तो छात्र लोजपा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोड पर उतरने को मजबूर होगा ।
Friday, June 26, 2020
पूर्णियां।छात्र नेता पर किया गया एफआईआर वापस ले विश्वविद्यालय प्रशासन :सुमित झा बाबा
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002