सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 में बुधवार की देर रात एक मोबाइल दुकान के एस्बेस्टस को तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने करीब तीस हजार की मोबाइल फोन समेत अन्य सामान व गल्ला से 46 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। दुकान संचालक राजकुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात वह दुकान के पास आया था। दुकान बंद था।
गुरूवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचकर झाड़ू लगाने के लिए दुकान खोला तो एस्बेस्टस टूटा हुआ था। आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।