पटना, बिहार में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। आज फिर 13 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से नौ मरीज पूर्णिया जिले के हैं तो वहीं छह नए मरीज खगड़िया जिले के हैं। अब बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 966 हो गई है। कोरोना से संक्रमित 400 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं तो वहीं सात मरीजों की मौत हो चुकी है।
पटना में पहली बार लॉकडाउन में जन्म लिया 20 दिन का एक बच्चा भी कोरोना की चपेट में आ गया है। इस बच्चे के अलावा पटना के दो प्रमुख सरकारी अस्पताल की नर्सें भी कोरोना संक्रमित हुई हैं। इन तीन लोगों को मिलाकर बुधवार को राज्य में कुल 74 नए संक्रमित मिले हैं।
नालंदा में पदस्थापित एक आइएएस अधिकारी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बुधवार को मिले 74 कोरोना पॉजिटिव
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को कुल 74 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 50 से अधिक प्रवासी मजदूर हैं। इस तरह प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 953 पर पहुंच गई है। बुधवार को पटना जिले की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई वह कोरोना पॉजिटिव थी। बिहार में अबतक सात मरीजों की कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है।
पटना में मिले नौ संक्रमित, 20 दिन का बच्चा भी
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन बताया है कि पटना से नौ संक्रमित मिले हैं। इनमें बेलछी के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती 20 दिन का बच्चा भी शामिल है। यह बच्चा हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटा है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है।
एनएमसीएच-आइजीआइएमएस की नर्स भी कोरोना संक्रमित
इस बच्चे के अलावा एनएमसीएच और आइजीआइएमएस की एक-एक नर्स और बेलछी, खुशरूपुर से एक-एक और बाढ़ से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पटना में ही बीएमपी 14 के दो जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बीएमपी से दो नए मामले मिलने के बाद यहां संक्रमित जवानों की संख्या 22 हो गई है।