Kosi Live-कोशी लाइव COVID-19 LIVE UPDATES:अभी -अभी मधेपुरा में मिला 19,सुपौल में 5 और कोरोना पॉजिटिव, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2345 - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 23, 2020

COVID-19 LIVE UPDATES:अभी -अभी मधेपुरा में मिला 19,सुपौल में 5 और कोरोना पॉजिटिव, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2345

@कोशी लाइव:

बिहार में कोविंद-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा अहइ. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 82 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2345 हो गई है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 82 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2345 हो गया है.

*🆕बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 2345,*

बिहार में 82 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,

 दरभंगा में 9,

 मधेपुरा में 19, 

 रोहतास में 31,  

अरवल में 2,

 बक्सर 1,  

औरंगाबाद 1, भागलपुर 1,  बांका 6

 पटना 3, 

 मधुबनी 4 

और 

सुपौल में 5 कोरोना मरीज मिले।