Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां:कोसी सीमांचल का कुख्यात बुच्चन यादव का इलाज के दौरान हुई मौत। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 23, 2020

पूर्णियां:कोसी सीमांचल का कुख्यात बुच्चन यादव का इलाज के दौरान हुई मौत।

PURNEA : जिले के बड़हरा रघुवंश नगर, मौजमपट्टी में कुख्यात बदमाश रहे बुच्चन यादव की शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर के कैदी वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई. 


पूर्णिया केंद्रीय कारा से उसे 14 अप्रैल, 2019 को विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर ट्रांसफर किया गया था. जहाँ विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर से डाइलिसिस के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर लाया गया था. 

अस्पताल प्रशासन के अनुसार उसका दोनों किडनी फेल था. जेल अधीक्षक ने कहा कि चार दिन पहले तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. 

जहाँ इलाज के दौरान देर रात करीब ढाई बजे बुच्चन यादव की मौत हो गई. इसकी सूचना बच्चन यादव के परिजनों को दे दी गयी. दंडाधिकारी से परीक्षण रिपोर्ट तैयार कराने के लिए सदर एसडीओ को भी पत्र लिखा गया है. वही शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है.

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट