भागलपुर। जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के मडडा गांव के बहियार स्थित मक्के के खेत में शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान पास के बैसा गांव निवासी मोहम्मद मनीर आलम के तीस वर्षीय पुत्र मोहम्मद हफीज के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि हफीज दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। लेकिन लॉक डाउन से कामधंधा बंद हो गया और वह अपना गांव वापस आ गया। गांव आने के बाद उसे ग्रामीण स्तर पर बनाए गए बैसा मध्य विद्यालय कोरंटाइन सेन्टर (एकांतवास केंद्र) में 14 दिनों तक रखा गया।
एकांतवास केंद्र में 14 दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को दस बजे उसे छुट्टी दे दिया गया
शनिवार को सुबह पता चला कि किसी ने इसकी हत्या कर मडडा गांव के बहियार में लगे मक्का खेत में उसका शव फेंक दिया है। परिवार वालों को शक है कि किसी अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या की है। घटना सूचना मिलते ही सन्हौला थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।