Kosi Live-कोशी लाइव भागलपुर।खेत से युवक का शव बरामद, 14 दिन एकांतवास केंद्र में रहकर शुक्रवार को पहुंचा था अपने घर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 23, 2020

भागलपुर।खेत से युवक का शव बरामद, 14 दिन एकांतवास केंद्र में रहकर शुक्रवार को पहुंचा था अपने घर


भागलपुर। जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के मडडा गांव के बहियार स्थित मक्के के खेत में शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान पास के बैसा गांव निवासी मोहम्मद मनीर आलम के तीस वर्षीय पुत्र मोहम्मद हफीज के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि हफीज दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। लेकिन लॉक डाउन से कामधंधा बंद हो गया और वह अपना गांव वापस आ गया। गांव आने के बाद उसे ग्रामीण स्तर पर बनाए गए बैसा मध्य विद्यालय कोरंटाइन सेन्टर (एकांतवास केंद्र) में 14 दिनों तक रखा गया।

एकांतवास केंद्र में 14 दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को दस बजे उसे छुट्टी दे दिया गया


इसके बाद वह घर चला गया। घर में रात को खाने ल के बाद टहलने के लिए निकाला, लेकिन रात में घर नहीं आया। इसके बाद उसके परिवार वालों ने रातभर गांव में उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला।

शनिवार को सुबह पता चला कि किसी ने इसकी हत्या कर मडडा गांव के बहियार में लगे मक्का खेत में उसका शव फेंक दिया है। परिवार वालों को शक है कि किसी अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या की है। घटना सूचना मिलते ही सन्हौला थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।