Kosi Live-कोशी लाइव COVID-19 LIVE UPDATES:अभी-अभी सहरसा में फिर मिला 10 और कोरोना पॉजिटिव, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2686 - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 25, 2020

COVID-19 LIVE UPDATES:अभी-अभी सहरसा में फिर मिला 10 और कोरोना पॉजिटिव, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2686

@कोशी लाइव:
#BiharFightsCorona 
2nd update of the day. 
➡️43 more #COVIDー19 +ve cases in Bihar taking the total to 2686 . The details are as following. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept https://t.co/AR0T0K1Dbh

PATNA : बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 43 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2686 हो गई है.

कोरोना के 43 नए मामले 9 जिलों से सामने आए हैं. इनमें पटना से 8 नए मामले सामने आए हैं. पटना के लोदीपुर से कोरोना का एक नया मरीज पाया गया है. जबकि विक्रम से चार नए पॉजिटिव के सामने आए हैं. इसके अलावा मोकामा से एक मामला सामने आया है. पटना के समनपुरा इलाके से भी 30 साल का एक शक्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.सहरसा से 10 मामला सामने आया,

भोजपुर से कोरोना के 6 मरीज मिले हैं. यह सभी जगदीशपुर इलाके से सामने आए हैं. इसके अलावा अरवल से 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. सीवान  से कोरोना के 2 नए मरीज आए हैं. सिवान के नौतन और रामपुर में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि सुपौल के बेलवा से एक, सुपौल के त्रिवेणीगंज से एक और राघोपुर से एक नए मरीज की पहचान हुई है. मधुबनी जिले से कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं.