मधेपुरा।
जवाहर चौक पर बिहारीगंज विश्व हिंदू रक्षा संगठन
प्रखंड अध्यक्ष युवा समाजसेवी भाई रवि कांन्त झा के नेतृत्व में करोना वायरस मुक्त भारत बनाने के लिए एक कदम स्वच्छता की ओर अपने समस्त कार्यकर्ता को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए गरीब मजदूर किसान निसहाय लोगों के बीच 500 मास्क और डीटोल ,लक्स लाइव बॉय का 500 साबुन का वितरण किया गया ताकि हमारे गरीब जनता को करोना वायरस उसको चपेट में ना ले जंनता को जागरूक करते हुए करोना वायरस को भगाने के लिए खाना खाने से पहले अच्छी से हाथ मुंह को अच्छी से धोना चाहिए और मुंह में मास्क अवश्य लगाएं वहां पर उपस्थित विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता ,गणेश साह, प्रखंड उपाध्यक्ष ,दीपक गुप्ता ,डॉ शिवकुमार , सुभाष सिंह , सौरव पौदार , दिलीप महतो ,सुमित कुमार , अभिषेक जयसवाल , मनीष कुमार साह ,हर्ष झा , विकास झा , विपिन कुमार, इस करो ना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा तभी करोना वायरस हारेगा हमारा हिंदुस्तान जीतेगा
