Kosi Live-कोशी लाइव CORONA LIVE UPDATES BIHAR:अभी-अभी 13और कोरोना पॉजिटिव मिला, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 953 - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 13, 2020

CORONA LIVE UPDATES BIHAR:अभी-अभी 13और कोरोना पॉजिटिव मिला, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 953

लाइव उपडेट्स।

11:25pm उपडेट्स
# #BiharFightsCorona 5th update of the day.9 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 953.the details are as follows.we are ascertaining their further infection trail. https://t.co/ZZLdFKV4eX
 

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोविड-19 का संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि प्रतिदिन दर्जनों मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक ताजा अपडेट जारी किया गया है. इस नए अपडेट के मुताबिक बिहार में 13 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों काआंकड़ा 953हो गया है.

#BiharFightsCorona 4th update of the day.4 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 944.the details are as follows.we are ascertaining their further infection trail. https://t.co/n4E3Jozrev
  कोरोना पॉजिटिव 13 नए मामले 5 जिलों से सामने आए हैं. पटना से 2,औरंगाबाद से 1,मुंगेर से 6 और बेगूसराय से 4 नए पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंगेर के खड़गपुर से 4 केस और जमालपुर से 1 जबकि फलका गुमटी से 1 केस सामने आया है. बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से 2 मामले और गढ़पुरा से 2 मामले सामने आए हैं





9:00pm उपडेट्स
अभी -अभी 
सुपौल में तीन कोरोना पॉजिटिव मिला

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक पटना के दो इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं. खुशरूपुर और बाढ़ इलाके से तीन नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही लखीसराय के प्रतापपुर से 39 साल का एक युएव्क कोरोना पॉजिटिव मिला है. पूर्वी चंपारण के ढाका इलाके से भी 30 साला का एक मरीज मिला है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस नए अपडेट के मुताबिक सुपौल जिले से तीन नए मरीज मिले हैं. सुपौल के मुरैना से 14 साल का एक किशोर कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा राघोपुर से 43 साल और छतरपुर से 19 साल का एक लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला है.