Kosi Live-कोशी लाइव BNMU कैंपस अलर्ट / विवि के फेसबुक पेज पर अब नियमित होगा व्याख्यान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 19, 2020

BNMU कैंपस अलर्ट / विवि के फेसबुक पेज पर अब नियमित होगा व्याख्यान

सुपौल. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर संवाद-व्याख्यान माला की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए उपयोगी कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर फेसबुक लाइव व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी व्याख्यान बीएनएमयू संवाद यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया जाएगा। सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी इस चैनल पर अपनी सुविधानुसार कभी भी व्याख्यान सुन सकेंगे। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि संवाद व्याख्यान माला का पहला व्याख्यान रविवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डाॅ. विजय कुमार का हुआ। दूसरा व्याख्यान मंगलवार को साहित्य एवं संस्कृति विषय पर डाॅ. सिद्धेश्वर कश्यप का होगा।
कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति डॉ. फारुक अली से भी व्याख्यान के लिए समय मांगा गया है। टीपी कॉलेज, मधेपुरा के प्राचार्य डाॅ. केपी यादव, बीएनमुस्टा के महासचिव डाॅ. नरेश कुमार, सिंडीकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान सहित अन्य पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने भी व्याख्यान के लिए अपनी सहमति दी है।
वीसी से मिला अतिथि शिक्षकों का शिष्टमंडल
मधेपुरा |
 बीएनएमयू के अतिथि शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल सोमवार को कुलपति डॉ. अवध किशोर राय से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि उनलोगों को योगदान किए पांच महीने से अधिक हो गया है लेकिन एक बार भी मानदेय नहीं मिला है। इसके कारण वे लोग आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे हैं। कई बार वे लोग विवि के अधिकारियों को अपनी समस्या बता चुके हैं। लेकिन अभी तक मानदेय भुगतान को लेकर ठोस पहल नहीं हुई है। कुलपति ने अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग से राशि मिलते ही सभी के मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। आंतरिक स्रोत से भुगतान करने के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पद की स्वीकृति और प्रथम भुगतान की राशि शिक्षा विभाग से आनी आवश्यक है। क्योंकि कितने पदों पर मानदेय भुगतान होगा यह अनिश्चित है। यह एक वास्तविक कठिनाई है, अन्यथा इस पर भी विचार किया जा सकता था। शिष्टमंडल में अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार दास, महासचिव डॉ. दीपक कुमार सहित अन्य थे।
स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर बैठक आज
स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर बैठक आज
मधेपुरा 
| बीएन मंडल विश्वविद्यालय में नामांकन कमेटी बैठक मंगलवार को कुलपति डॉ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में होगी। इसमें डिग्री पार्ट वन (सत्र 2020-21) में आवेदन व नामांकन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसकी जानकारी नोडल पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने दी। विदित हो कि बीएनएमयू अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में डिग्री पार्ट वन में कुल 59000 सीटें हैं। इसमें विज्ञान संकाय में 10126, कला संकाय में 45578 व कॉमर्स में 3296 सीट निर्धारित हैं। पिछले वर्ष से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है।